यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम बारिश के दौरान एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है।
वहीं, दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की दो टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई। अब तक मिली सूचना के अनुसार, मलबे से 24 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बताया गया कि इमारत में दवा का गोदाम भी था।
नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला लोक बंधु अस्पताल में मौजूद हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि घटना में कुल पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है व 24 व्यक्ति घायल हैं। मृतक व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया था, जिसकी अपोलो अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई है।
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
वहीं, लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, ‘लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।