Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: ले जाते समय पहाड़ पर चक्का हुआ पंचर, दारोगा का छीना पिस्टल, किया फायर…… मुठभेड़ ने दोनों को लगी गोली, भागने की सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस भी पहुंची, ले जाया गया अस्पताल, मौके पर सीओ सहित भारी पुलिसबल, रेप की घटना

नौगढ़, चंदौली 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये आदेशो/निर्देशो व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय आपरेशन अनिल कुमार यादव के कुशल व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन व कृपेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम दिनांक 8 जुलाई को सुबह 9बजे गहिला बाबा स्थान के पास मे 3 अभियुक्तो द्वारा एक किशोरी उम्र 17 वर्ष के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नौगढ पर वादी के प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0स0 77/24 धारा 70(2) बीएनएस व 5G/6 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

 उक्त घटना में सम्मलित अपराधियों को आज 11 जुलाई को गिरफ्तारी किया गया जिन्हे विधिक कार्यवाही कर विवेचक थानाध्यक्ष नौगढ मय टीम द्वारा पुलिस हिरासत में रिमाण्ड लेने हेतु मा0 न्यायालय रिमाण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु ले जाया जा रहा था जा रहा था कि रास्ते में सरकारी गाडी का टायर दिलबगरा पहाडी जंगल में पंचर हो गया जिसको देखने के लिये हम पुलिस पार्टी गाडी से उतरे की इनते में अचानक अभियुक्त अभिषेक यादव के द्वारा उ0नि0 अवधेश सिंह की सरकारी पिस्टल कमर से छीन ली और भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया जिसमें से पहला फायर सरकारी वाहन के दाहिने तरफ के बीच वाले शीशे पर लगा जिसके बाद अभियुक्त जंगल में भागने लगे तब थानाध्यक्ष नौगढ द्वारा RT सेट से कंट्रोल व थाना को अवगत कराया गया और बार्डर के थानो को घेरा बन्दी के लिए संदेश पास कराया गया। भेजे गये संदेश के पश्चात थानाध्यक्ष चकिया भी मौके पर आ गये। 

थानाध्यक्ष नौगढ कृपेन्द्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष चकिया अतुल प्रजापति के द्वारा घेरा बन्दी कर अभियुक्तगण को आत्मसमर्पण के लिये बताया गया तो उक्त अभियुक्त आत्मसमर्पण न कर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे जिसके कारण पुलिस टीम के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग मे दोनो अभियुक्तो के पैर में गोली लग गयी और गिर कर कराहने लगे और पुलिस द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल बरामद कर अपने थाना के गाडी से पकड़े गये अभियुक्तगण की जीवन रक्षा को देखते हुए प्राथमिक इलाज हेतु सी.एच.सी नौगढ में भर्ती कराया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.अभिषेक यादव उर्फ पुच्चू पुत्र बलिन्दर नि0 ग्राम जयमोहनी पोस्ता थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र 22 वर्ष 

2.सुनील यादव पुत्र बच्चा यादव नि0 ग्राम जयमोहनी पोस्ता थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *