Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशबलिया

इस गांव ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला: बाइक सवार छह दबंगों ने चाकू से किया वार, हुए रेफर

बलिया, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

 जिले के जगदेवा ग्राम प्रधान सतेन्द्र यादव उर्फ सतन यादव (48) पर पुरानी रंजिश में मकदूमपुर व चिरैयामोड़ के बीच हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। प्रधान का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। प्रधान के भाई विजेन्द्र यादव ने छह के खिलाफ नामजद कर जान से मारने की कोशिश की तहरीर बैरिया थाना में दी। 

यह है पूरा मामला
ग्राम प्रधान सतन यादव शनिवार की देर शाम मधुबनी अपने रिश्तेदार विद्या यादव के घर से मिलकर वापस अपने घर मिश्र गिरी के मठिया पांडेयपुर जा रहे थे। वह महाराज बाबा रास्ते से जा रहे थे। अभी मकदूमपुर व चिरैया मोड़ के बीच पहुंचे कि दो बाइक पर सवार छह लोगों ने ओवरटेक करके पुरानी रंजिश में जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। 

हमले में घायल प्रधान सतन यादव सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। तभी चिरैया मोड़ की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी। लाइट देख हमलावर भाग गए। लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। प्रधान सतेन्द्र यादव के छोटे भाई विजेन्द्र यादव ने छह पर जानलेवा हमला करने की तहरीर दी।

गौरतलब हो कि अभी एक पखवाड़ा पहले ही प्रधान सतन यादव पर जानलेवा हमला किया गया था। उस समय इन्ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय पुलिस मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की थी। इससे हमलावरों का मनोबल बढ़ गया और दूसरी बार जान से मारने के लिए हमला बोल दिए। पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *