चकिया: दो ग्राहक संग कोतवाली पुलिस ने 5 को धरदबोचा, 2 लाख का किया बरामद……. अलीगढ़ से आकर दिल्ली ले जाता था, वहां बेचता था, CO ने बताया कि हफ्ते भर में पुलिस की यह दूसरी सफलता है, दो बाइक भी किया बरामद
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष तिवारी के पर्यवेक्षण में कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति द्वारा गठित टीम ने दिनांक शनिवार को को वनभीषमपुर तिराहा दो मोटर साइकिल से दो बोरी में रखे कुल 05 बण्डल अवैध गांजा (कुल 10 किलो 351 ग्राम) बरामद किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई किया। पकड़ा गया अवैध गांजा लगभग 2 लाख का बताया जा रहा है। पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
रविवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित किया गया। जहां सीओ ने बताया कि चकिया कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के वनभीषमपुर तिराहे के पास से बिहार की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल को रोका तो पुलिस को देख उधर उधर हटने लगे। पुलिस ने कड़ाई से रोका तो दोनों बाइक पर 2 बोरे रखें थें। जिसमें 5 बंडल अवैध गांजा पुलिस ने बरामद करते हुए 5 को गिरफ्तार कर कोतवाली लाए। जहां विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।
बता दें कि पुछताछ के दौरान पकड़ा सोनू निवासी अलीगढ़ ने बताया कि मैं अलीगढ़ से ट्रेन से आकर भरना निवासी चैनपुर भभुआ बिहार से अवैध गांजा खरीदकर दिल्ली ले जाते हैं। उत्तमनगर के इलाके में पुडिया लोगों को बेचते हैं। वही धनश्याम व छोटू द्वारा ने बताया कि हम लोग गांजा तैयार करते हैं और आस-पास के गांवों से भी सस्ते दामों पर खरीदकर इकठ्ठा करते हैं। बाहर की पार्टी को तैयार कर उन्हें ऊंचे दाम बेचते और बेचवाते हैं।
पुलिस ने धनश्याम राजभर व छोटू राय निवासी जिला भभुआ कैमूर बिहार, सोनू कुमार पुत्र मुन्नीपाल सिंह निवासी ग्राम धौरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ , मो0 आरिफ पुत्र अलीहसन निवासी बेलखरा श्रीरामपुर थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर , हरिहर यादव पुत्र स्व0 रामचरन यादव निवासी मुजफ्फरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार करते हुए अवैध गांजा बरामद किए। प्रेस वार्ता के
पुलिस ने 10 किलो 351 ग्राम नाजायज गांजा, दो मोटर साइकिल , 4 मोबाइल बरामद किए । प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाल अतुल प्रजापति , कस्बा चौकी प्रभारी सुनील कुमार, उपनिरीक्षक गिरीश राय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार करने वाले टीम ने थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति , चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता, हे0का0 दीपचन्द्र गिरी , कांस्टेबल प्रदीप यादव रामकेश पाल , सविनय सिंह, रविन्द्र कुमार अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।