Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यहां से दो स्कॉर्पियो में रखा हुआ 9 लाख रूपए का बरामद किया…….5 चढ़े पुलिस के हत्थे, उड़ीसा से लेकर जा रहे थे, पुलिस ने राजा साहब के पोखरे के स्वाट, सर्विलांस के साथ कोतवाली पुलिस ने किया घेराबंदी, गोपनीय स्थानों पर रखा था, पुलिस टीम की नजर पड़ी तो देखकर रह गए दंग…C0 ने बताया उस समय

चकिया, चंदौली।

बीते दिनों पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने जनपद के सभी थानाअध्यक्षों को कड़ा निर्देश दिया था कि हर हाल में अपराध पर लगाम लगे। अभियान चलाकर मादक पदार्थों के तस्करी में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई करें।

इसी क्रम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी के पर्यवेक्षण में क्राइमब्रांच/ स्वाट  हरिनारायण पटेल के साथ साथ सर्विलांस व स्थानीय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखवीर की सूचना पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज चौकी के समीप राजा साहब के पोखरे के पास से बीती रात को घेराबंदी करके दो स्कार्पियो से 50 किलो अवैध गांजा के साथ 5 तस्करों को धरदबोचा। पुलिस ने 6 मोबाइल फोन भी बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा। 

स्थानीय कोतवाली में दोपहर 12 बजे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने दिया। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम सब एक संगठित गिरोह हैं। हम लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर उड़ीसा राज्य के राउरकेला से एक व्यक्ति से गांजा लेते हैं। जिसे हम लोग अपने वाहनों में बाक्स बनाकर , गेट व डिग्गी में रखकर उसे छिपाकर बिहार ले जाते हैं। उसे ऊंचे दाम पर बेच वाते है। जो फायदा होता है उसे आपस में बांट लेते हैं। फिर उड़ीसा से मंगवाते हैं।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पाता किया जा रहा है। उड़ीसा और बिहार प्रांत से भी संपर्क स्थापित करके इनका आपराधिक इतिहास पाता किया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करने पर ईनाम के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र प्रेषित किया जायेगा।

बता दे कि शिकारगंज स्थित राजा साहब के पोखरे के पास से पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात  10 बजे घेराबंदी करके उड़ीसा राज्य के राउरकेला से दो स्कार्पियो से गांजा लादकर बिहार लेते समय 5 को लगभग 50 किलो अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने उनके पास से 6 मोबाइल फोन को भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपी बिहार व झारखंड के निवासी हैं। जिसमें मोहनियां बिहार के वैलिस्टर, दुर्गावती के रोहित व मंयक, सिमडेगा झारखंड के विवेक और प्रह्लाद मोहनियां के निवासी हैं।

 गिरफ्तारी करने वाली टीम ने कोतवाल अतुल प्रजापति, सर्विलांस प्रभारी हरि नारायण पटेल, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र राय, कांस्टेबल प्रदीप, प्रदीप यादव, सविनय, रामकेश, रवीन्द्र, राणा प्रताप, राजेश यादव, विजेन्द्र, प्रेम प्रकाश, गणेश, संदीप सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *