वन दरोगा को घेरकर पीटा, सात नामजद समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आगरा में बुलडोजर और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मिट्टी के खनन को रोकने के लिए गई वन विभाग की टीम पर शुक्रवार रात दो बजे हमला किया गया था। हमले के चार दिन बाद भी पुलिस खनन कर्ताओं को पकड़ नहीं सकी है। मंगलवार को वन दरोगा के साथ की गई हाथापाई और गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ है। घटना बाह क्षेत्र में चंबल के बीहड़ के बिट्ठौना वन ब्लॉक की है।
शुक्रवार की रात नंदगवां बीट के बिट्ठौना वन ब्लॉक में जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रालियों से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर बीट प्रभारी वन दरोगा नंदराम वन्यकर्मी टिंकू के साथ मौके पर पहुंचे थे। मिट्टी का खनन रोकने पर मौके पर मौजूद लोगों ने वन दरोगा नंदराम को घेर लिया।
एक मिनट सात सेकंड के वीडियो में वन दरोगा को घेरकर हाथापाई, गला पकड़ कर खींचतान होती हुई दिख रही है। एक व्यक्ति उसे पकड़ कर दो तोले की जंजीर कहां है कहते हुए वन दरोगा को गालियां बकते हुए दिख रहा है। वह हाथ में डंडा भी पकडे़ है। बता दें कि जैतपुर पुलिस ने पहले खनन होने से ही साफ इन्कार कर दिया था।
बाद में एसीपी बाह गौरव सिंह के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने नंदगवां के शिवराज पेटीनेकर, सलमान उर्फ रिषी, अमस, शहबाज, जीशान, देवेश, करनपुरा गांव के अजय समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इधर, अवैध खनन की घटना के चार दिन बाद भी बुल्डोजर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी भी नहीं पकड़े जा सके हैं।
Related posts:
विवाहित महिला को हुआ प्यार तो पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर क...
पत्नी संबंध नहीं बनाती जज साहब तलाक दे दो', 18 साल से 'परेशान' पति की अर्जी पर MP हाईकोर्ट ने सुनाया...
बाउंसर हैं या गुंडे, महिला के कपड़े फाड़ने के बाद अब पुलिस से बदसलूकी, द कोड क्लब में रेड डालने गई ट...