सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस पूर्व सांसद का इस्तीफा किया नामंजूर, बोले- पार्टी में रहकर काम करते रहें….सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया था इस्तीफा
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं के पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। फरवरी में राज्यसभा टिकट वितरण में पीडीए की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सलीम शेरवानी ने पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बदायूं में अपने समर्थकों की बैठक करके अगला निर्णय लेने का एलान भी किया था, लेकिन बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें मना लिया। साथ ही उनसे बदायूं लोकसभा में सपा प्रत्याशी व अपने पुत्र आदित्य यादव के लिए समर्थन भी लिया।
इसके बाद सलीम इकबाल शेरवानी ने औपचारिक रूप से किसी संगठन का गठन नहीं किया। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सपा अपने मुस्लिम वोट बैंक को और भी मजबूत करने में जुट गई है। सपा सूत्रों के मुताबिक इसी रणनीति के तहत सलीम शेरवानी को भी आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में उनके सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
सलीम शेरवानी का बदायूं और आसपास के जिलों में मुसलमानों के बीच ठीक-ठाक प्रभाव माना जाता है। यही वजह है कि सपा नेतृत्व ने उन्हें मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका इस्तीफा अस्वीकार करते हुए कहा है कि पहले की तरह आप समाजवादी पार्टी का सहयोग करते रहें और अपना इस्तीफा पार्टी के हित में वापस लें।
Related posts:
दो दिन पहले शादी होकर आई नई नवेली दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, पति का पत्नी को साथ रखने से इनकार......
सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान धराशायी, युवक की मौत, पत्नी सहित तीन महिलाओं की हालत गंभीर......
माफियाओं पर कहर बनकर टूटे सीएम योगी, इतने दिनों में मारे गए 3 कुख्यात, टॉप क्रिमिनल्स की लिस्ट में ब...