Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया कोतवाली पुलिस का त्वरित कार्रवाई, क्षेत्र में चोरी किए तो जाना होगा जेल, मात्र 24 घंटे में पुलिस ने सोने के आभूषणों के साथ 4 को किया गिरफ्तार…….CO ने बताया लगभग 2 लाख से अधिक रुपयों का है, गांव में साले ने जीजा की मदद से बेचा आभूषण

चकिया, चंदौली

चकिया क्षेत्र में चोरी करने वाले हो जाए सावधान। अगर चोरी किए तो कोतवाली पुलिस आपको छोड़ेगा नहीं। बीतें दिनों पहले बाइक चोरी हुई तो इंस्पेक्टर ने बाइक चोरों का गैंग ही पकड़ लिया।

ताज़ा मामला

इंस्पेक्टर ने मात्र 24 घंटे के भीतर जीजा सहित साले और 2 साथियों को धरदबोचा। बता दें कि पुलिस ने जीजा सहित 3 नाबालिको को चोरी के आरोप गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर पहाड़ी के नीचे से गहने बरामद किए हैं। पुलिस चोरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

क्षेत्र के भटवारा खुर्द गांव निवासी प्रभुदयाल पटेल के घर में दिनदहाड़े घुसकर लाकर को तोड़कर सोने का मांगटीका , नथिया एक जोड़ी झाला सीकडी, तथा सोनाटा कंपनी की एक गोल्डन कलर की घड़ी चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने 13 जुलाई को मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश कर रही थी। मात्र 24 घंटे के भीतर सोने को जेवर बरामद किए गए। पुलिस द्वारा घटना की जांच करते हुए चोरी में शामिल अनिल कुमार पुत्र मुरारी हरिजन निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया सहित तीन किशोरों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुकतो ने बताया कि चोरी के बाद सभी आभूषण को हम लोगों ने चकिया शेरवा मुख्य मार्ग पर भटवारा कला गांव के दुल्हनिया दाई मंदिर के पास पहाड़ी के किनारे छुपाया था। सभी लोग माल बंटवारे को लेकर पहाड़ी के किनारे इकट्ठा हुए थे। इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से चोरी किए गए सभी आभूषणों को बरामद कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया 13 जुलाई को स्थानीय कोतवाली पुलिस को भटवारा खुर्द गांव में प्रभुदयाल पटेल के ने बताया कि  उनके घर में चोरी करके सोने के आभूषणों की चोरी हुआ हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया ‌। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पहाड़ी के पास से जीजा, साला सहित 4 को गिरफ्तार किया। उनके निशानदेही पर आभूषणों को बरामद किए।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, गिरीशचंद्र राय, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी, जलभारत यादव, रमेश कुमार शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *