हेड कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जवान को थानाध्यक्ष और सहकर्मी तत्काल ले गए जहां डाक्टरों ने
मिर्ज़ापुर लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मिर्जापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हेड कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच तीनों की मौत लू लगने से होने की आशंका जताई जा रही है। लालगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। हलिया थाना क्षेत्र के नदना गांव में एक युवक की मौत हो गई है। चुनार थाना क्षेत्र कुबा खुर्द तरंगा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
गाजीपुर जनपद के गोरा बाजार निवासी हरीश कुमार पुत्र सहदेव राम हेड कांस्टेबल के पद पर लालगंज थाने में तैनात थे। शनिवार को दोपहर में उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव तथा सहकर्मी तत्काल हरीश को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हरीश कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक हेड कांस्टेबल हरीश कुमार की मौत लू लगने से होने की बात बताई जा रही है। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने जताई लू लगने की आशंका
हलिया थाना क्षेत्र के नदना गांव निवासी 40 वर्षीय नरेश कोल की घर पर मौत हो गई है। नरेश कोल प्रयागराज में रहकर मजदूरी का काम करते थे। शुक्रवार को प्रयागराज से घर आए थे। शनिवार को दोपहर में अचानक घर पर मौत हो गई। परिजनों ने लू लगने की आशंका जताई है।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। नरेश से तीन पुत्र हैं। ग्राम प्रधान मनोज शर्मा ने बताया कि नरेश शुक्रवार को प्रयागराज से घर आया था। शनिवार को दोपहर में उसकी मौत हो गई। मौत लू लगने से हुई है। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
उधर, सक्तेशगढ़ क्षेत्र के कुबा खुर्द तरंगा निवासी 40 वर्षीय अनिल पटेल पुत्र तेज सिंह शुक्रवार को शाम को खेत में सब्जी लेने गए। रात में घर पर भोजन बनने के बाद लोग उनका इंतजार कर रहे थे। घर में न होने पर तेज सिंह रात 10 बजे खेत की तरफ गए तो देखा कि अनिल मृत पड़ा था।
उन्होंने इसकी सूचना घर पर दी। परिजनों ने लू लगने से मौत होन की आशंका जताई। शनिवार को सुबह पुलिस को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुनार कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा।
फोटो – प्रतीकात्मक