Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः लोकसभा चुनाव, किन्नर पद्दमा सहित 17 लोगों के नामांकन पत्र हुए निरस्त, 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पाये गये वैध……. जांच के बाद आया रिपोर्ट…..

चंदौली। जिले में रिटर्निग ऑफिसर के द्वारा दाखिल किए गए सभी 27 नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर में 17 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया। जबकि 10 नामांकन पत्र ही केवल वैध पाए गए है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य के अलावा सात अन्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

अन्य उम्मीदवारों में सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार पटेल, मौलिक अधिकार पार्टी के उम्मीदवार राजेश विश्वकर्मा, समझदार पार्टी के उम्मीदवार राम गोविंद, युग तुलसी पार्टी के उम्मीदवार शेर सिंह, भागीदार पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ, जय हिंद नेशनल पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कुमार का पर्चा वैध पाया गया है। शेष सभी नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं।

जानकारी में बताया जा रहा है कि जांच के दौरान रद्द किए गए नामांकन पत्रों में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के उम्मीदवार उर्मिला, राष्ट्रीय जनसंचार दल के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह, भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह, इंडियन नेशनल समाज पार्टी की उम्मीदवार पद्मा किन्नर, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के उम्मीदवार मुरलीधर श्रीवास्तव, जनता राज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण का नामांकन पत्र वैध नहीं पाया गया। इनमें तमाम तरह की खामियां थीं। जिसकी वजह से पर्चे रद्द कर दिये गये हैं।

इसके साथ ही साथ निर्दल उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने वाले गोपाल, देवारु, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मदन, मृत्युंजय, रजनीश कुमार, रवि शंकर, लक्ष्मण, लियाकत अली, सिद्धार्थ प्राण बाहु का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। जिससे ये सभी लोग चुनावी रेस से अब बाहर हो चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *