Thursday, April 24, 2025
Uncategorized

इस वक्त की बड़ी खबर, सोनभद्र लोकसभा सीट से सपा नेता व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने आज निर्दल के‌ रुप में किया नामांकन…… वही सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद की पत्नी ने भी किया नामांकन

चकिया, चंदौली।

सोनभद्र में नामांकन की आखिरी दिन अपना दल उम्मीदवार विधायक रिकी कोल‌ ने भी किया नामांकन

       

रॉबर्ट्सगंज 80 सुरक्षित लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को प्रत्याशी घोषित किया है।‌‌ वहीं मंगलवार को सपा नेता व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने भी निर्दल के रूप में लोकसभा चुनाव के लिए नमांकन किया । पूर्व विधायक के नामांकन करने से तरह-तरह के चर्चाएं व्याप्त हैं। वही एनडीए उम्मीदवार अपना दल से विधायक रिकी कोल ने भी नामांकन किया‌। इसी के साथ ही सभा प्रत्याशी पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की पत्नी ने भी सोनभद्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया ।

बता‌दे कि‌ भाजपा से सपा में आए पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को समाजवादी पार्टी ने काफी जद्दोजहद के बाद उम्मीदवार घोषित किया था और 13 मई को अपना नामांकन भी कर दिया।‌‌ सपा से टिकट के लिए दावेदारी पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने भी किया था। इसी बीच नामांकन की आखिरी दिन सपा नेता पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने निर्दल के रूप में नामांकन किया।

वहीं पूर्व सांसद ने अपनी पत्नी मुनिया देवी का जो सोनभद्र जिले से ही अनुसूचित जाति की सीट से जिला पंचायत सदस्य हैं का भी 14 मई को अंतिम समय मे नामांकन किया। अब यह देखना है कि कौन-कौन अपना नामांकन पत्र वापस लेता है। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *