वाराणसी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘अगर उनकी सरकार बनी तो वे सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि निश्चित तौर पर उनकी बात में दम है। उन्हें लग रहा होगा कि योगी जी उत्तर प्रदेश में मजबूत हो रहे हैं और मजबूती के साथ काम कर रहे हैं। यही मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के साथ, राजस्थान में वसुंधरा राजे के साथ और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के साथ हुआ था।
केजरीवाल ने दिल्ली में कही थी यह बात
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया था। उन्होंने एक तरफ पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार को तानाशाही सरकार बताया था। वहीं उन्होंने बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर भी बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति के लिए जीतना चाहता है और वह है अमित शाह।
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी एक खतनाक मिशन पर काम कर रहे हैं और वह मिशन है ‘वन नेशन वन लीडर।’ वह विपक्ष के साथ-साथ अपने मुख्यमंत्रियों को निपटाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये चुनाव जीत गए तो ये सीएम योगी आदित्यनाथ को दो महीने में निपटा देंगे। ये शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे और सुमित्रा महाजन का करियर खत्म कर दिया।