चकिया: सब काम छोड़ करें जरुर, CO ने दिखाया झंडी…नगर में गूंजा छात्रों की आवाज, बोलें अंकल आंटी, भैया बहन यह मौका मिलता है पांच साल में एक बार… मजबूत होगा लोकतंत्र
छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता की जगाई अलख
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान है जरूरी – सीओ
चकिया, चंदौली।
क्षेत्र के मवैया गांव स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार की सुबह नगर के मां काली मंदिर परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ आशुतोष त्रिपाठी व प्रिंसिपल रितु खरवार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमणकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
मुख्य अतिथि सीओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। मतदाता लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। कहा कि लोकतंत्र की मजबूत नींव मतदाताओं पर टिकी होती है। जो भी युवा 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, उन्हें मतदान अवश्य करना चाहिए।
प्रिंसिपल रितु खरवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।जिसमें रैली के माध्यम से मोहल्ले व सभी विभिन्न स्थानों पर जाकर मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिसमें मतदान संबंधी नारे लगाए जा रहे हैं।जिसमें यह संदेश दिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए।सभी को मतदान करना अनिवार्य है।
बच्चों के हाथों में मतदान से संबंधित नारे लिखी पट्टिकाएं थीं। छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती अपने हाथों में लेकर चल रही थीं। ‘देश का भाग्य विधाता बनें आप मतदाता’, ‘सबसे बड़ा दान मतदान’, ‘धनबल जनबल बुद्धि अपार, मतदान बिना सब बेकार’, ‘बूथ तक जाना है, हमने यही ठाना है’, ‘भाई बहना मानो मेरा कहना, वोट का अधिकार है हम सबका गहना’, ‘करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान’, ‘सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते’, ‘छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान’, ‘घर-घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे’ आदि नारे लगाए गए।