यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट इसी माह होंगे घोषित, upmsp.edu.in पर जारी होंगे परिणाम……
इलाहाबाद। लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
55 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार। नतीजे इसी माह। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट (UP Board High School Inter Result 2024 Live Updates) तैयार किया जा रहा है, जो रिजल्ट पोर्टल, results.upmsp.edu.in पर जारी होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल (कक्षा 10) तथा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के सभी वर्गों – विज्ञान, वाणिज्य, कला व व्यावसायिक के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बाद सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य निर्धारित अवधि से एक दिन पहले 30 मार्च 2024 को ही पूरा कर लिया गया। इसके बाद अब UPMSP द्वारा परीक्षाफल (UP Board 10th 12th Result 2024) तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की काउंटडाउन शुरू हो गया है।

UPMSP 10th, 12th Result 2024 Live: upmsp.edu.in पर जारी होंगे परिणाम
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर की जाएगी।
UP Board Exam Result 2024 Live: जानें कंपार्टमेंट के नियम
यूपी बोर्ड हाई स्कूल या इंटर के अधिकतम 2 विषयों में अनुत्तीर्ण घोषित छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।
UP Board Result 2024 Live: जानें स्क्रूटिनी के नियम
यूपी बोर्ड द्वारा घोषित किए जाने वाले हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं अपना कॉपियों की स्क्रूटिनी करा सकेंगे। हालांक, स्क्रूटिनी के बाद नए अंक का ही फाइनल होंगे, भले ही पहले के अंक अधिक हों।
UP Board Result 2024 Date Live: 55 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 55 लाख स्टूडेंट्स को परीक्षाफल का इंतजार है।
UP Board Result 2024 Live: इस बार फिर बोर्ड बनाएगा रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा इस साल 25 अप्रैल से पहले कर देगा, जो कि अब तक सबसे पहले घोषित किया गया परीक्षाफल होगा। बता दें कि पिछले वर्ष 25 अप्रैल को परिणाम घोषित कर बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाया था।
UPMSP Result 2024 Live: 12 दिन में परीक्षा और 12 दिन में मूल्यांकन
यूपी बोर्ड ने इस साल हाई स्कूल तथा इंटर की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 दिन में किया था और इसके बाद कॉपियों की जांच का काम भी 12 दिनों में पूरा कर लिया।
UP Board Result 2024 Date Live: नतीजे इसी माह
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल की घोषणा इसी माह के दौरान करेगा। बोर्ड की तैयारियों के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि इस बार परीक्षाफल 18 से 23 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है।
UPMSP Result 10th, 12th 2024 Live: साइबर ठगों का फोन आने पर करें यह काम
UPMSP ने अपने नोटिस में कहा कि यदि किसी छात्र या छात्रा को नंबर बढ़वाने के लिए कॉल आता है तो अपने जनपद के जिला विद्यालय अधिकारी में इस सूचना दे सकता है।
UPMSP Result 2024 Live: न पड़ें नंबर बढ़वाने के फेर में
UPMSP ने 4 अप्रैल को जारी अपने नोटिस में स्टूडेंट्स को सचेत किया है कि वे किसी भी प्रकार साइबर ठगी से बचें और नंबर बढ़वाने के फर्जी दावों के चक्कर में न पड़ें।
UP Board 10th, 12th Result 2024 Live: बोर्ड सचिव ने दी जानकारी
UPMSP सचिव ने हाई स्कूल और इंटर परीक्षाफल के पहले साइबर ठगों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को सचेत किया।
5 Apr 20248:03:30 AM
UP Board Result 2024 Live: बड़ी खबर, UPMSP ने जारी किया रिजल्ट से पहले ये अपडेट
UPMSP सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच कई साइबर ठगों द्वारा विद्यार्थियों से संपर्क करके उनके नंबर बढ़ाने का झांसा देते हुए धनराशि की मांग कर रहे हैं। ऐसे सामने आए मामलों पर बोर्ड द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
#upboard सूचनार्थ pic.twitter.com/gYZ7L9Nux1
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) April 4, 2024