Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में यहां हुआ हादसा, एक युवक की हुई मौत…..दूसरे की हालत नाज़ुक

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव के पास शुक्रवार को करीब दो बजे मोटर साईकिल सवार दो लोग धीना की तरफ जा रहे थे। तभी कमालपुर अमडा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से युवक मोटरसाइकिल सहित ट्रैकटर ट्राली में पीछे जा घुसा। जिससे मुकेश राय 35 वर्ष पुत्र स्व. योगेंद्र राय निवासी ग्राम पिपरी भैसा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाईक पर बैठा सहेन्द्र राजभर 55 वर्ष पुत्र जगपती राजभर बुरी तरह घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को धीना थाने ले गयी। जिसकी पहचान मुकेश राय के रूप में हुई। घायल सहेन्द्र राजभर को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, जहाँ इलाज चल रहा हैँ। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सुचना दी गई हैँ। उनके आने के बाद अगली कारवाही की जाएगी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे की हालत में थे। बाईक सीडी हंड्रेड यूपी 67 डी 9690 मोटर सायकिल से लहराते हुई जा रहे थे। तभी अचानक ट्रैकटर ट्राली में पीछे बाईक लेकर घुस गया। ट्रैकटर कमालपुर से धीना की ओर जा रहा था की रैथा गांव के डाक बंगले के पास युवक पीछे से ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसा। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाईक पर बैठा ब्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *