Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा.2023 सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस की तैयारियाँ पूरी, जनपद में 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी लिखित परीक्षा……पुलिस बल को किया गया ब्रीफ……..सीसीटीवी कैमरों से होगा लैस……..

चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को 02.02 पालियों में ;प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 03 बजे से सायं 05 बजे तक जनपद निर्धारित 20 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होने वाली उ०प्र० पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती.2023 लिखित परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पक्षपात रहित, सकुशल, निर्विघ्न, सुचितापूर्ण एवं शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग आयोजित कर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये है।

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के सकुशल संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मानक के अनुसार मुख्य द्वार/प्रवेश गेट/सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम परीक्षा केन्द्र व जनपद मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनाये गये जनपदीय सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। मुख्यालय पर स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग की जायेगी। मुख्य प्रवेश द्वारध्गेट पर लगे पुलिस बल द्वारा परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों के मूल पहचान प्रमाण पत्र एवं प्रवेश पत्र मिलान कराने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।

किसी भी दशा में ड्यूटी में लगे स्टॉप व परीक्षार्थी द्वारा कोई भी इलेक्ट्रानिक सामग्री यथा मोबाइल फोन, पाठ्य सामग्री, कागज के टूकड़े, ज्यामीतिय पेन्सल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, केडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पैन ड्राइव, इरेजर, लाग टेबूल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इअर फोन, माईकोफोन, पेजर, हैल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा, हैण्डबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान प्रतिबन्धित रहेगा।

उपरोक्त ब्रीफिंग में राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर व अनिरूद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर सहित ड्यूटी में लगे निरीक्षक/उ0नि0/मुख्य आरक्षी/आरक्षीध्महिला आरक्षी उपस्थित रहे।

अपील

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पर पहुँचकर मूल पहचान पत्रए प्रवेश पत्र मिलान कराकर ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश करेंगे तथा अपने साथ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व अन्य सामग्री बाहर जमा करना सुनिश्चित करेंगे। यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि बनाये गए नियमों का किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *