चंदौली : पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई,….इस गांव में शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा को अपमानित करने का मामला…..SP के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस 8 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, जारी
बबुरी, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आज दिनांक 29.01.2024 को ग्राम पंचायत भटपुरवा के वादी मुकदमा छोटेलाल पुत्र विक्रमा निवासी ग्राम भटपुरवा थाना बबुरी जनपद चन्दौली मय हमराह 27 नफर ग्रामवासी के उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये कि राजस्व ग्राम भदौलिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली में ड़ा0 भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति पर कुछ अवान्छित तत्वों द्वारा जूतों की माला पहनाना ,कालिख पोतना व गोबर आदि फेकने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये ।
जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 11/24 धारा 295ए भादवि0 बनाम 1- जय प्रकाश पुत्र स्व0 मनोज ,2- इन्द्रजीत यादव पुत्र पप्पु ,3-अमन यादव पुत्र स्व0 सुन्नर यादव ,4- रामसेवक पुत्र पप्पू ,5- रोहित यादव पुत्र अज्ञात , 6 मजू इमरान पुत्र अज्ञात समस्त निवासीग्राम त्रिभुवनपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 देव कुमार चौबे द्वारा प्रचलित है। घटना के सम्बन्ध में निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। लाईन-आर्डर से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है। गांव से कुछ संदिग्ध व नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बाद जांच व पूछताछ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। समस्त निवासीग्राम त्रिभुवनपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली
Related posts:
भाजपा नेत्री का दर्द: जिस भाजपा मंडल अध्यक्ष को समझा भाई...वह घर में घुसकर....., पीछे से दबोचा; किसी...
1.40 करोड़ की डकैती मामले में बर्खास्त इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी.....
बेरोजगारों से ठगी करने के मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पूर्व ओएसडी और पांच साथी गिरफ्ता...