महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी पर सपा ने बाबा रामदेव का फूंका पुतला, खूब हुई नारेबाजी…….
वाराणसी, पूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सपा ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर बाबा रामदेव का पुतला फूंका। सीर गोवर्धनपुर के संत रविदास मंदिर के पास रामदेव का पुतला दहन कर पतंजलि के सभी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया। सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रामदेव के बयान की निंदा की गई।
सपा नेता ने कहा कि बाबा रामदेव ने भरी सभा में मंच से कहा कि महिलाएं बिना वस्त्र के भी अच्छी लगती हैं। महिलाओं पर रामदेव ने अमर्यादित टिप्पणी की। जिस देश में महिलाओं को मां सीता के रूप में पूजा जाता है । उस देश में हिंदुत्व के सरकार में बाबा रामदेव ने अशोभनीय टिप्पणी करके देश के अंदर नफरत पैदा करने का कार्य किया है। पुतला दहन में अनिल यादव, विनोद कुमार, आशीष यादव, नितिन यादव मौजूद रहे।
Related posts:
चकिया : नगर पंचायत द्वारा खरीदे गए स्ट्रीट लाइट की स्थिति पर एसडीएम ने बैठाई जांच,, नायब तहसीलदार को...
चकियाः क्षेत्र के इन दो गांवों की सबसे बड़ी जीत, निवर्तमान ग्राम प्रधान पुत्र के सिर पर बधां जीत का स...
वाराणसी भ्रमण के क्रम में अखंड भारत माता मंदिर देख भाव विभोर हुईं मुख्यमंत्रियों की पत्नियां......