पहले मदद कर युवती का जीता विश्वास फिर लूटी आबरू, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, दहशत में पीड़िता……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आगरा। आगरा में युवती को एक दोस्त ने पैथोलाजी में नशा मिली कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म कर मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। छह महीने से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। शादी की कहने पर लड़के के स्वजन दहेज में लाखों रुपये मांगने लगे।
दो वर्ष पहले हुई थी मुलाकात
मामला खंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का है। दो वर्ष पहले उसकी मुलाकात पैथोलाजी में काम करने वाले एक युवक से हुई। इस दौरान युवती की कई बार मदद करके युवक ने उसका विश्वास जीत लिया। युवती का आरोप है कि छह महीने पहले युवक ने उसे यमुना पार की एक पैथोलाजी में बुलाया। वहां पर उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई। जिसके बाद युवक ने उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना लिए।
Related posts:
फौजी की विधवा को ब्लैकमेल कर मकान और 20 लाख रुपये हड़पे, कहा कार्रवाई नहीं हुई तो जान दे दूंगी.....
मैं मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी का भतीजा, गाड़ी रोकी तो चालक से बोल दूंगा चढ़ा दो, हुआ वायर...
चंदौलीः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यहां के जंगल में फर्नीचर व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटने वाली गैंग का...