Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः लगा झटका, कोर्ट ने लगाया रोक, केंद्र के प्रभारी बनकर देंगे सेवा…….पहुंचकर संभाली कमान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विकास कुमार सिन्हा का स्थानांतरण बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पर कर दिया था। जिसके वहां की जिम्मेदारी डा. सुजीत कुमार पटेल को सौंपी। जिसके बाद वे कोर्ट चले गये। हाई कोर्ट द्वारा 07-10-2021 के जारी आदेश पर रोक लगा दिया। सीएमओ ने गुरुवार को पत्र जारी कर सिन्हा को पूर्व की भांति प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी। बतादें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में तैनात डा. विकास सिन्हा का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा के लिए कर दिया गया था। डा. सिन्हा ने नियम विरुद्ध न होने पर वे कोर्ट की शरण में चलगे गये।

जिसपर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या 15018/2021 डा. विकास सिन्हा बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 15-11-2021 के समादार में जिसके द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा कार्यालय के आदेश संख्या 320/2021-22 दिनांक 7 अक्टूबर 2021 जिसके द्वारा डा. विकास सिन्हा का स्थानांतरण चकिया से सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पद पर तैनात किया था। न्यायालय द्वारा 7 अक्टूबर को जारी आदेश पर रोक लगा दिया गया।

 

जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि डा. विकास कुमार सिन्हा पूर्व की भांति प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया चंदौली के समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिसमें वित्तीय व प्रशासनिक कार्य सम्मलित रहेंगे। सीएमओ ने यह भी लिखा कि उक्त आदेश माननीय न्यायालय द्वारा पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगा।

पत्र मिलते ही डा. विकास सिन्हा शुक्रवार की सुबह 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया पहुंचकर जिम्मेदारी संभालते हुए मरीजों की सेवा में जुट गए। जहां ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखा वहीं वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से आवश्यक जानकारी लेते हुए स्टाप नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *