Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः आक्सफैम इंडिया ने दिया डेढ़ करोड़ का अक्सीजन प्लांट, क्षेत्र के 204 ग्राम पंचायतों के मरीजों को मिलेगी सुविधा, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जिला संयुक्त चिकित्सालय में 600 एलपीएम के अक्सीजन प्लांट का फीता काटकर हुआ उद्घाटन

राजकीय डिग्री कालेज में विज्ञान वर्ग की मान्यता दिलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

चकिया, चंदौली। बुधवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में 600 एलपीएम के अक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। आक्सफैम इंडिया के द्वारा कोरोना के विरुद्ध संचालित अभियान मिशन संजीवनी के तहत आक्सीजन प्लांट को लगाया गया है। इस आक्सिजन प्लांट द्वारा कोविड योद्धा डाक्टरों को चकियाए नौगढ़ और शहाबगंज के आस पास के 204 ग्राम पंचायतों के मरीजों के इलाज में ममद मिलेगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि यह आक्सफैम इंडिया द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई के लिए स्थापित चौथा आक्सिजन प्लांट है। वहीं विधायक ने यह भी कहा था कि पूर्वतीय सरकारों में इस तरह की अस्पतालों में व्यवस्था नहीं होती थी। भाजपा सरकार में अनगिनत अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाये गये हैं। जिससे मरीजों को सुचारु रुप से सुविधा मिल रहा है।

आक्सफैम इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर पब्लिक इंगेजमेन्ट तेजश पटेल ने कहा कि यह संयुक्त चिकित्सालय महामारी के दौरान लोगों की रक्षा कर सके इसके लिए स्थानीय गैर सरकारी संस्था ग्राम्या संस्थान व चंदौली स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह कार्य किया है। इससे लगभग 204 गांव के लोग आवश्यकता के अनुसार इलाज करा सकते हैं। राज्य के करीब 600 परिवारों को समुदायिक सेफ्टी कीट व सुखा राशन प्रदान किया गया।

वहीं आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा ने बुधवार को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में आक्सफैम इंडिया द्वारा लगाये गये आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री चंदौली के सांसद डाण् महेन्द्र नाथ पांडेय को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि नक्सल प्रभावित तहसील नौगढ़ व चकिया के बीच में किसी भी राजकीय कालेज में बीएसीए बी.कामए एमएससी व एम.काम की कक्षाएं नहीं चल रही है। चकिया तहसील मुख्यालय पर स्थित साबित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों के हित को देखते हुए बी.एससी की मान्यता दिलाकर कक्षा शुरु करायें।

इस दौरान अमिताब बेहर, सीडीओ अतिजेन्द्र नारायण, सीएमओ, ग्राम्या संस्थान की निदेश बिन्दु सिंह, नीतू सिंह, पूनम मौर्या, सीएमएस अजय सिंह गौतम, डा. अशोक सर्जन, डा. केएन पांडेय, छत्रबली सिंह, पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार, श्याम जी सिंह, अभिषेक मिश्रा, दिव्या जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, काशी सिंह, भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, सूर्यमुनी तिवारी, राणा प्रताप सिंहनगर पालिका अध्यक्ष संतोष खरवार, कैलाश प्रसाद, हृदय नारायण, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे, औरंगजेब खां, डा. प्रदीप मौर्या, संतोष कुमार सिंह, मनोज जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *