Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां मध्यदेशीय वैश्य सभा की बैठक संपन्न, तैयार किया गया रुप रेखा…..कहा किए जायेंगे……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट-राम आशीष भारती

चकिया, चंदौली। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम 4 अप्रैल को नगर स्थित आदित्य पुस्तकालय परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मद्धेशिया होंगे। जिसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर स्थित एक निजी रेस्टूरेंट में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन कर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं मध्यदेशीय वैश्य सभा के उद्देश्यों के बारे में भी मीडिया के समक्ष सभा के सदस्यों ने बताया। कान्फ्रेंस के दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वैश्य सभा द्वारा इस वर्ष 10 वां होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन वैश्य समाज को नई दिशा तथा उच्च आयाम देगा। और यह कार्यक्रम मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा अनवरत प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। वहीं कहा कि होली मिलन समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रुप से मनाया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी व सहभोज का कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं अध्यक्ष रघुनायक मद्धेशिया ने बताया कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कोविड-19 का पूरा ख्याल रखा जायेगा। कार्यक्रम में हर गेस्ट व स्टाफ को मास्क देकर दो गज की दूरी का भी पालन कराया जायेगा। जिससे तेजी से फैल रहे संक्रमण से लोग बच सके। वहीं पत्रकार मनोज कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह के दौरान अच्छे अंक से उत्तीर्ण बच्चों को भी पुरस्कृत करने का कार्य किया जायेगा। बच्चों को पुरस्कृत करने का कार्य हर वर्ष किया जाता है। और यह सदियों तक अनवरत जारी रहेगा। यदि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का ग्राफ आगे बढ़ाना है तो उनको सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाना होगा। तभी हमारे देश के युवा आगे जा सकते हैं। इस दौरान  बलिस्टर गुप्ता, विकास कुमार, अंकित कुमार, सत्येन्द्र, मद्धेशिया, अजय कुमार, सुनील मद्धेशिया, ओम प्रकाश समेत पत्रकार बंधु उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *