Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीलखनऊ

कितना टैक्स. कितनी राहत, क्‍या सस्‍ता क्‍या महंगा देखें आज का बजट……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रांची। केंद्रीय बजट संसद में पेश कर दिया गया है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। संसद में आज का सत्र शुरू होते ही वित्‍त मंत्री ने बजट भाषण शुरू किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। अभी तक 8 करोड़ लोगों को यह मदद दी गई है। बजट पेश करने के दौरान सेंसेक्स 1900 अंक उछला है। सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। कृषि ऋण के लिए सरकार ने बजट बढ़ाकर 16 लाख 50 हजार करोड़ कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष तक 8500 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही 11000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग कॉरिडोर का कार्य भी पूरा किया जाएगा। टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेदर और सिल्‍क के उत्‍पाद सस्‍ते होंगे।

कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए 2.38 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान दर्शाता है। कि पीएम मोदी की अगुआई में सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कितनी संवेदनशील है। आदिवासी इलाकों में बच्‍चों के लिए 758 एकलव्‍य स्‍कूल खोले जाएंगे। आदिवासी बच्‍चों को सुविधाएं दी जाएंगी। 75 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को इनकम टैक्‍स से छूट दी गई है। कस्‍टम ड्यूटी एक अक्‍टूबर से नई लागू की जाएगी। डिजिटल लेनदेन में और छूट प्रदान किया जाएगा। वेतनभोगियों को बजट में कोई राहत नहीं मिली है। तांबे के सामन सस्‍ते होंगे। नाॅइलेन के सामान सस्‍ते होंगे। ऑटो पार्ट्स महंगा होगा। मोबाइल फोन, चार्जर महंगा होगा। लोहा और इस्‍पात महंगा होगा। सोना.चांदी सस्‍ता होगा। 15 हजार नए सरकारी स्‍कूल खोले जाएंगे। देश में 100 नए सैनिक स्‍कूल खोले जाएंगे। पेट्रोल और डीजल महंगा होगा। पेट्रोल पर 2.50 रुपये जबकि डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है। बैंक डूबा तो अब 5 लाख रुपये तक की रकम सुरक्षित रहेगी। अगली जनगणना डिजिटल तरीके से होगी। एयर इंडिया बिकेगा। श्रमिकों के लिए न्‍यूनतम वेतन योजना लागू होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *