जनपद बिजनौर की जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में 103वीं रैंक प्राप्त की है।
दमनप्रीत अरोड़ा 19 दिसंबर 2024 से बिजनौर के विकास भवन में डीपीआरओ के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि की खबर जैसे ही कार्यालय पहुंची, समस्त स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस सफलता का जश्न मनाया।
दमनप्रीत की यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव का क्षण है। उनकी सफलता से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।