Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः 600 रुपया किराया बचाने के लिए चार मनबढ़ों ने कर दी थी आटो चालक की हत्या, हुआ खुलासा……

चकिया, चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के भटवारा गांव में 19 मई को मिले ऑटो चालक के रक्तरंजिश शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो नाबालिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया। चारों आरोपियों ने महज 600 ऑटो का किराया नहीं देने को लेकर ऑटो चालक की लोहे के रॉड और संभल से वार कर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था और ऑटो को घटना स्थल से कुछ दूरी पर ले जाकर नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बता दे 19 मई की सुबह चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारा कला गांव में सड़क किनारे खेत में एक युवक का रक्त रंजित शव मिला था। युवक के सर के पिछले हिस्से में गहरे घाव के निशान मिले थे। मौके पर मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। लेकिन 19 मई को ही शाम तक यह जानकारी हुई कि मृतक आदर्श झा ऑटो चालक है और वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का निवासी है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने हत्याकांड में के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमो को लगाया। इसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा करते हुए पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि 19 मई को चकिया थाना क्षेत्र के भटवारा कला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था उसकी हत्या की गई थी। सूचना प्राप्त होने के पश्चात पुलिस द्वारा ततपरता पुर्वक कार्रवाई कराते हुए शव की शिनाख्त कराई गई। वह व्यक्ति आदर्श मिश्र थाना रामनगर जनपद वाराणसी का रहने वाला था। वह ऑटो चालक था और ऑटो चलाता था। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अज्ञात हत्याकांड के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया था। इसी टीमों द्वारा सीओ चकिया के कुशल निर्देशन द्वारा थाना चकिया और स्वाट टीम, के द्वारा इस घटना का सफल अनावरण किया गया है।

इस हत्याकांड में कुल चार व्यक्ति शामिल थे। इसमें दो बाल आपचारी है। इसमें दो लोग वाराणसी के लंका स्टैंड से ऑटो चालक का ऑटो बुक करके 600 किराया देने की बात कह कर के अदलहाट जाने के लिए। इन लोगों ने रास्ते में ही तय कर लिया था मन बना कर रखा था कि पैसा नहीं देना है। अदलहाट जाने के बाद आटो चालक को और आगे जाने को कहा और कहा कि 100 आपको एक्स्ट्रा देंगे। वहां पैसा देने से मना किया वाद विवाद किया। इसी बीच मृतक के भाई ने अपने आटो चालक भाई को फोन किया तो मृतक ने अपने भाई को बताया कि यह लोग पेटीएम से पैसा देने की बात कर रहे है। मेरे मोबाइल में पेटीएम नहीं है। आप अपना नंबर दे दीजिए। हमलावरों ने मृतक के भाई को फेंक पेटीएम रसीद देते हुए यह बताया कि ऑटो चालक को ये बताता गया की आपके भाई को पैसा भेज दिया गया है।

फिर मृतक आटो चालक ने कंफर्म करने के लिए अपने भाई को फोन किया। मृतक ने फोन किया तो पैसा गया नहीं था। इसी बीच फोन से बात हो रही थी तो जो सवारी ऑटो में बैठे हुए थे हमलावर। उसके भाई ऑटो चालक से वाद विवाद झगड़ा फसाद कर रहे थे। आटो में बाल अपचारी जो बैठे हुए थे ऑटो में अपने दो दोस्तों को बुला लिया। उन दोनों ने लोहे की रात से सर पर प्रहार करते हुए आटो चालक की हत्या कर दी। बाद में टेंपो को ले जाकर के नहर में धकेल दिया गया। इस तरह से हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमे दो बाल अपचारी हैं। टेंपो को लूट करने का प्रयास नहीं था मात्र किराए का विवाद था। विवाद इस स्तर पर बढ़ गया इन लोगों का की यह लोग पैसा देना नहीं चाहते थे। बाद में अपने दोस्तों को बुलाकर लोहे की रॉड व सब्बल से आटो चालक की हत्या कर दी गई और ऑटो तो कुछ समय बाद ही बरामद हो गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *