प्रभारी निरीक्षक की टीम को मिली बड़ी सफलता, 8 बच्चों को ले जाते समय किया बरामद….3 हुए गिरफ्तार, ले जा रहे थे दिल्ली
मुगलसराय, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
शुक्रवार को डी.डी.यू रेलवे स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व टीम को मिली मुखबीर की सूचना को आधार पर कुल 8 बच्चों को बरामद कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक ने08 बच्चो को बचपन बचाओ आंदोलन के प्रोजेक्ट अधिकारी चंदा गुप्ता/ डीडीयू को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर खास से प्राप्त सूचना के आलोक में निरीक्षक प्रभारी/आरपीएफ/डी.डी.यू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में रे.सु.ब/पोस्ट/डी.डी.यू के अधिकारीगण व बलकर्मी, निरीक्षक प्रभारी CIB/DDU साथ स्टाफ व बचपन बचाओ आंदोलन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह साथ प्रोजेक्ट अधिकारी चंदा गुप्ता के द्वारा डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 06 पर गाड़ी संख्या 12487 UP(जोगबनी-आनंद बिहार)एक्सप्रेस के समय 9 बजे आगमन के बाद उक्त गाड़ी के पीछे के जनरल कोच में 04 नाबालिक बच्चो को 01 व्यक्ति के साथ संदेहास्पद देखा गया।

बाद संदेह की पुष्टि हेतु उक्त सभी नाबालिक बच्चो को स्टाफ की मदद से पकड़ा गया।पूछताछ के क्रम में सभी नाबलिक बच्चे जिला- अररिया बिहार के निवासी बताए, जो खिलौना बनाने के कारखाने में काम करने दिल्ली ले जाये जा रहे थे। ट्रैफीकर नाम व पत्ता (1) *इजहार हज्जाम,पिता- हैदर हज्जाम ,उम्र करीब 23 वर्ष, निवासी वार्ड संख्या 08 महादेवा,थाना- जोकीहाट,जिला अररिया (बिहार )* द्वारा उक्त बच्चो को अपने साथ ले जा रहा था।

प्लेटफार्म संख्या 08 पर गाड़ी संख्या 12987 UP (अजमेर-सियालदह) एक्सप्रेस के पीछे के जनरल कोच में 03 नाबालिक बच्चो को एक व्यक्ति के साथ संदेहास्पद देखा गया।पूछताछ के क्रम में सभी नाबालिक बच्चे जिला-गया बिहार के निवासी पाए गए। इनके द्वारा बताया गया कि इन तीनो को जयपुर मजदूरी करने के लिए ट्रैफिकर नाम व पत्ता (2) *किशोरी मांझी,पिता- नरेश मांझी,उम्र करीब 48 वर्ष, निवासी अईमाचौकी,थाना- खिजासराई,जिला गया (बिहार ) द्वारा साथ ले जाया जा रहा था।

प्लेटफार्म संख्या 06 पर गाड़ी संख्या 13413 UP (मालदा दिल्ली-मालदा टाउन)एक्सप्रेस के D1 कोच में 01 नाबालिक बच्चा को एक व्यक्ति के साथ संदेहास्पद देखा गया। बाद संदेह की पुष्टि हेतु उक्त नाबालिक बच्चा को हमराह की मदद से उतारा गया।जिसने पूछ ताछ में बताया की वह पेंटिंग करने के काम वास्ते ट्रैफीकर नाम व पत्ता (3) *बामरा पहाड़िया,पिता-जोमी पहाड़िया,उम्र करीब 23 वर्ष, निवासी धारा पकटोटी ,थाना- लिटीपारा,जिला पाकुर (झारखंड)* के साथ जा रहे है। बाद उक्त सभी आठों बच्चो को बरामद कर उक्त गिरफ्तार तीनो ट्रेफिकर को अग्रिम करवाई हेतु GRP/DDU में शिकायतपत्र के साथ सौंपा गया।
तथा उन 08 बच्चो को बचपन बचाओ आंदोलन के प्रोजेक्ट अधिकारी चंदा गुप्ता/ डीडीयू को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जीआरपी डीडीयू में सभी ट्रैफीकर के विरुद्ध कांड संख्या 260/2023 दिनांक 08.09.23 u/s 79 किशोर न्याय बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 पंजीकृत किया गया।
