एसएसटी टीम निलंबित, सीडीपीओ और एसआई समेत 8 गिरफ्तार, कारोबारी से जब्त साढ़े 4 लाख रुपया नहीं किया
कारोबारी से कब्जे में लिए गए साढ़े चार लाख रुपये के मामले में वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा की एसएसटी टीम (स्टेटिक सर्विलांस टीम) पर गाज गिरी है। टीम के सभी सदस्यों को न केवल निलंबित किया गया बल्कि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सीडीपीओ और पांच पुलिसकर्मी समेत आठ लोग शामिल हैं।


सभी पर जंसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसएसटी टीम के सदस्यों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति भारत निर्वाचन आयोग को की गई है।
एसएसटी टीम ने मंगलवार शाम कत्था कारोबारी से कब्जे में लिए गए साढ़े चार लाख रुपये आयकर विभाग में जमा नहीं कराए थे।
वाराणसी के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में जंसा थाने में एसएसटी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसटी में शामिल पांच पुलिसकर्मियों सहित 8 लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है