चंदौली: चकिया के नए खंड विकास अधिकारी बने……जिले के 5 विकास खंडों में ने बीडीओ को मिली तैनाती
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद धानापुर विकासखंड में अरविंद कुमार सिंह को खंड विकास अधिकारी, सकलडीहा में अरुण कुमार पांडेय, शहाबगंज में दिनेश कुमार सिंह, नौगढ़ में राजबहादुर यादव, चकिया विकासखंड के लिए सहायक निदेशक/ जिला बचत अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव को अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए बीडीओ का चार्ज दिया गया। वहीं नौगढ़ व चकिया विकास खंड विकास खंड को देख रहे सुदामा यादव को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया।
तैनाती किए गए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।