भाजपा सरकार के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया आतंकवादियों की बहन…….बयान से आया राजनीति भुचाल…… प्रधानमंत्री ने उन्ही की बहन को भेजकर करवाया उनकी जैसी तैसी
मानपुर में आयोजित हलमा कार्यक्रम में मंत्री शाह ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिन आंतकियों ने पहलगाम में लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए। उन आंतकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। प्रधानमंत्री ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। बयान को लेकर जब राजनीति गरमा गई तो उन्होंने कहा कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले वालों को हमने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है।
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस के सभी नेता एक के बाद एक मंत्री शाह पर हमलावर हो गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजय शाह के इस बयान को देश का अपमान बताया और उनका इस्तीफा मांगा। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी वीडियो जारी कर मंत्री जमकर हमला बोला। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर शाह के बयान पर तंज कसा है।
आतंकवादियों की बहन कहा
Pcc चीज जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान की देशभर में निंदा हो रही है। मऊ में सार्वजनिक मंच से दिए गए इस बयान में उन्होंने कर्नल सोफिया को “आतंकवादियों की बहन और पाकिस्तानियों की बहन कहकर न केवल उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि भारतीय सेना और देश की उन सभी बेटियों का अपमान किया है जो राष्ट्र सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहती हैं।
सैन्य गरिमा, राष्ट्रीय एकता और महिला सम्मान पर खुला प्रहार
जीतू पटवारी ने कहा कि विजय शाह का यह बयान केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि भारत की सैन्य गरिमा, राष्ट्रीय एकता और महिला सम्मान पर खुला प्रहार है। कर्नल सोफिया कुरैशी, जो 2016 में फोर्स 18 जैसे बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारत का नेतृत्व कर चुकी हैं, और जिनकी तीन पीढियां सेना की सेवा में समर्पित रही हैं, उनके खिलाफ इस प्रकार की बयानबाजी हर भारतीय का अपमान है।
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी पर हटाया गया था
जीतू पटवारी ने कहा कि यह वही विजय शाह हैं, जिन्हें पहले भी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण मंत्रिमंडल से हटाया गया था। और अब, एक बार फिर उन्होंने अपनी बेलगाम जुबान से भारतीय सेना पर कीचड़ उछाला है।