गिरी: वायरल वीडियो का SP ने लिया संज्ञान, दारोगा व कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर…… चौकी में छलका था जाम
मुगलसराय, चंदौली।
थाना क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के अंदर कुछ लोगो का शराब पीकर होली के गीत पर ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बहुत किरकिरी होने लगी । ऐसे में पुलिस अधीक्षक चंदौली ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक संतोष कुमार व सिपाही शिवांशु सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
होली की खुमारी में युवकों का एक झुंड ने ऐसी हिमाकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। दरअसल होली के अवसर पर पुलिस चौकी में होली के गीत बज रहे थे। जिस गीत की धुन पर दर्जनों युवक शराब के नशे में धुत होकर हाथ में बीयर लेकर पुलिस चौकी परिसर में ठुमके लगा रहे थे। युवक मदिरा व नृत्य में इतने मदहोश थे कि, उन्हें पता ही नहीं की पुलिस चौकी के अंदर इस तरह के कृति कानूनी अपराध के श्रेणी में आते हैं। बहरहाल वह नाचते रहे और उनका कोई वीडियो बनाता रहा। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। और चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए।
वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक संतोष कुमार व सिपाही शिवांशु सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
Related posts:
चार परिवारों में कोहरामः ससुराल में विवाहिता ने की आत्महत्या, गमी से लौटते वक्त हादसे में मायके क...
शातिर ननद अपनी ही भाभी के इंस्टाग्राम अकाउंट से करती थी अश्लील चैट, प्यार करने का देती थी ऑफर.......
फिर शुरू हुई जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को राशन व खाद्य सुरक्षा भत्ता देने की तैयारी......