दुस्साहस, कपड़ा फाड़ने पर रोका तो ईंट-पत्थर से सिर कूंचकर युवक की हत्या
वाराणसी/
होली के दिन अस्सी घाट के समीप कपड़ा फाड़ने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने ईंट-पत्थर से युवक का सिर कूंच दिया। रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल के पास तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मकबूल आलम रोड स्थित निजी अस्पताल में युवक ने शनिवार को दम तोड़ दिया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। भेलूपुर पुलिस को अंतिम समय तक यह नहीं मालूम चला कि युवक की मौत हो गई और पोस्टमार्टम भी नहीं करा सकी। चौबेपुर के चांदपुर स्थित घाट पर रात में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव का रहने वाला प्रियांशु सिंह शुक्रवार को अपने मित्र छोटू के साथ रेस्टोरेंट का सामान लेने के लिए अस्सी घाट जा रहा था। अस्सी घाट के पास करीब 10 युवक होली खेल रहे थे।
चौकी इंचार्ज ने कहा, हाइवे पर घटना होती तो क्या करते…
क्या बोले अधिकारी
मामले की जांच एसीपी भेलूपुर कर रहे हैं। सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ, यह जांच का विषय है। -गौरव बंसवाल, डीसीपी काशी