Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया – 25 शिक्षकों का प्रयास रंग लाया, विधायक व चेयरमैन ने की सराहना…..सुपर टेन ऑफ चकिया के 10 चैंपियन छात्रों को मिला साइकिल, चहके छात्र

10 छात्रों को दिया गया साइकिल 

शिक्षा से ही आप अपना भविष्य सुधार सकते हैं – विधायक कैलाश आचार्य 

 

चकिया, चंदौली। मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र चकिया पर परिषदीय 25 शिक्षकों द्वारा आयोजित की गई सुपर टेन ऑफ चकिया की परीक्षा का परिणाम व पुरस्कार वितरण किया गया। विधायक कैलाश आचार्य व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने 10 चैंपियन छात्रों को साइकिल वितरित किए। साइकिल पाकर चहके सभी छात्रों। शिक्षकों के प्रयास से निखरी छात्रों की प्रतिभा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कैलाश आचार्य सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा पुनीत कार्य है कि आप अध्यापक बंधुओं द्वारा निजी खर्चे से इन 10 चैंपियन बच्चों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि इन बच्चों की आंखों के चमक के लिए हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा। 

कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि हमारा उद्देश्य अभाव में पल रहे बच्चों को मदद कर निजी खर्चे से हर स्तर पर उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जमुआ की छात्रा अमृता कुमारी ने 44 अंक पाकर प्रथम स्थान पर साइकिल प्राप्त की। इसी तरह क्रमशः अमन यादव,अमर, हरिओम ,अमित कुमार व करन ने अपने-अपने विद्यालयों से प्रतिभाग कर द्वितीय ,तृतीय ,चतुर्थ ,पंचम स्थान पर साइकिल विजेता बने। वही उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षा 8 की परीक्षा में गनेशपुर के आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ‌

वहीं क्रमशः अन्य स्थानों पर आदित्य कुमार, एंजेल मौर्य,आंचल यादव, सुमित कुमार साइकिल विजेता बने। इस अवसर पर इस शैक्षणिक वर्ष में सेवानिवृत हो रहे शिक्षक रामचंद्र गुप्ता ,राकेश उपाध्याय, पूनम सिंह को विदाई दी गई।

कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल , मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया राकेश मौर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष आशु गुप्ता , शिक्षक राजेश पटेल, शिक्षिका रीता पाण्डेय , बाबूलाल, अनिल यादव ,अजीत पटेल, ख्यालचंद मौर्य ,कृष्णा, महेंद्र, समेत अन्य शिक्षक एवं विजेता बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *