दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित
मिर्ज़ापुर लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
कछवां थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने, वसूली तथा अन्य गंभीर आरोपों की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बृहस्पतिवार को एक दरोगा, चार मुख्य आरक्षी और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले में विभागीय जांच का भी आदेश दिया है।
पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दो बार में विभिन्न थानों में तैनात 47 कारखास को लाइन हाजिर किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गलत कार्यों में संलिप्त पुलिस कर्मियों की सूची बनाने का काम जारी है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ने सात पुलिसकर्मियाें को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कछवां थाना क्षेत्र में हाल ही में जमीन संबंधी विवाद में हुई हवाई फायरिंग के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने पर बीट दरोगा संजय कुमार तथा मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया।
इसके अलावा थानों में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली किए जाने तथा काम में लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिलने पर शहर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी जियाउद्दीन, आरक्षी सुनील यादव, आरक्षी अनुराग यादव, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी इंद्रजीत सिंह, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी पीयूष कुमार मिश्र को भी निलंबित कर दिया है। पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी ड्यूटी करने में आनाकानी कर रहे थे। काम में लापरवाही बरतने पर उनको निलंबित किया गया। सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि कछवां थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर बीट दरोगा, मुख्य आरक्षी और अन्य गंभीर आरोप संज्ञान में आने पर बाकी लोगों को निलंबित कर विभागीय जांच बैठाई गई है।

Related posts:
बसपा मुखिया मायावती ने जन्मदिन पर जारी की प्रत्याशियों की सूची, दल बदल कानून में संशोधन की मांग........
चंदौली: नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर सपा से उम्मीदवार होगें आनंद..... बनी सहमति,, फेल होगें हो...
कैब चालक पर थप्पड़ बरसाने वाली लड़की पर भड़कीं राखी सावंत, कहा मुझसे लड़....मैं तेरी टांग तोड़ दूंगी...