Nitish Kumar के सवाल पर आ गया Rahul Gandhi का जवाब, सरकार बनाने पर कही बड़ी बात
पटना/दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने लगे हैं। कई सीटों पर परिणाम आ भी चुके हैं। एनडीए 290 से ज्यादा सीटों पर लीड कर रहा है। वहीं, आईएनडीआईए 230 से अधिक सीटों पर लीड कर रहा है। शाम 5 बजे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी से जब नीतीश कुमार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी स्पष्ट जवाब दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने गठबंधन के दलों की रिस्पेक्ट करते हैं और उनसे बिना बात किए कोई फैसला नहीं करेंगे। राहुल गांधी ने दोहराया कि कल आइएनडीआइए की बैठक होगी, उसमें सभी से बातचीत कर फैसला किया जाएगा।