लोकसभा चुनाव का अपडेट…..चंदौली व सोनभद्र में हुआ इतने प्रतिशत मतदान…..शाम पांच बजे तक चकिया रहा अव्वल….60 प्रतिशत का आंकड़ा किया पार……
चंदौली। लोकसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंदौली व सोनभद्र सहित पूर्वांचल के 13 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहा है। दो-दो घंटे पर प्रशासन द्वारा रिपोर्ट अपडेट किया जा रहा है। सूचना विभाग द्वारा अपडेट के अनुसार चकिया विधानसभा में शाम पांच बजे 60 प्रतिशत का आंकड़ा पार करते हुए 61.68 प्रतिशत रहा है। चकिया विस के लोग लोकतंत्र के उत्सव में जमकर मतदान कर रहे हैं। बतादें कि चकिया विस लोकसभा सोनभद्र के क्षेत्र में आता है।
वहीं चंदौली लोकसभा क्षेत्र के मुगलसराय विधानसभा में शाम पांच बजे तक 63.95 प्रतिशत, सैयदराजा में 50.59 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। अभी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोग मतदान करने में लगे हुए है।
चंदौली लोकसभा क्षेत्र में कुल 58.18 प्रतिशत मतदान शाम पांच बजे तक हुए। जिसमें मुगलसराय 53.95 प्रतिशत, सकलडीहा 57.18 प्रतिशत, सैयदराजा 56.7 प्रतिशत, अजगरा 62 .61 प्रतिशत, शिवपुर 60.74 प्रतिशत मतदान हुए।
लोक सभा – 76 चंदौली से दोपहर 03से 05 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत।
380 मुगलसराय53.95 %
381 सकलडीहा 57.18 %
382 सैयदराजा56.07 %
385 अजगरा 62.59 %
386 शिवपुर 60.77 %
रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस का दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक मतदान प्रतिशत।
383 चकिया 61.68%