Wednesday, May 14, 2025
उत्तर-प्रदेशजौनपुर

लोकसभा चुनाव: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ने गुपचुप तरीके से किया नामांकन, बसपा ने इस सीट से दिया है टिकट

जौनपुर । जौनपुर में छठे चरण को लेकर हो रहे नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह ने नामांकन किया। वह गुपचुप तरीके से नामांकन करने पहुंची। जिसकी जानकारी न तो पुलिस न ही एलआईयू को थी। वह वर्तमान में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं। श्रीकला ने दो सेट में अपना नामांकन किया है।

बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी हैं। धनंजय सिंह को वर्ष 2020 में लाइन बाजार थाना में अपहरण व रंगदारी के मामले में दर्ज मुकदमे में सात साल की सजा हुई है। हालांकि बीते शनिवार को उन्हें प्रयागराज हाईकोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट द्वारा सजा में कोई ढील देने के कारण धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह को बुधवार को सुबह बरेली जेल से रिहा किया गया है। देर शाम तक वो जौनपुर पहुंचेंगे और अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह ने दाखिल किया पर्चा
समाज विकास क्रांति पार्टी के जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अशोक सिंह ने बुधवार को पुन: पर्चा दखिल किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को एक सेट में अपना नामांकन पत्र सौंपा। अशोक सिंह ने मंगलवार को भी जौनपुर लोकसभा सीट से एक सेट में नामांकन किया था। अशोक सिंह महाराष्ट्र में उद्यमी हैं। बीते दिनों आचार संहिता के उल्लंघन में उनके खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और वे जेल भी गए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *