लोन एप से युवती ने लिया कर्ज, मोबाइल पर आ गया एडिट अश्लील वीडियो- अब धमकी दे कर रहा डिमांड…..
गोरखपुर। ऑनलाइन एप से बिना दस्तावेज पर छोटा कर्ज लेने के चक्कर में फिर एक युवती फंस गई। पांच हजार रुपये का कर्ज लेने वाली युवती को फोन पर अब वीडियो व फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
घबराई युवती ने एम्स थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और लोन देने वाले सभी बाहर के ही होते हैं, जहां तक पुलिस पहुंच नहीं पाती है।
जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाके के कुनराघाट की रहने वाली युवती ने सोशल मीडिया पर एक लोन एप को देखा। उसका कहना है कि एप से उसने पांच हजार रुपये का लोन भी ले लिया। स्मार्ट कैश एप लोन से पांच हजार रुपये आने के बाद ही तीन अप्रैल को जमा करने की तारीख थी, लेकिन उसी दिन फिर एक फोन आया।
फोन करने वाले ने कहा कि अगर 10 हजार रुपये नहीं जमा किए गए तो फिर फोटो व वीडियो अश्लील बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। युवती को बदनाम करने की धमकी दी गई तो वह घबरा गई। पहले तो उसने आए
नंबर को उठाना बंद कर दिया तो फिर दूसरे नंबर से फोन आने लगा। इसके बाद परेशान युवती थाने पहुंच गई। एम्स थाने में युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
यह अलर्ट गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा जारी किया गया है। – फोटो : iStock