टीम ने तहसील के बाबू को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, बीएलओ से ड्यूटी काटने के नाम पर मांगी थी रकम
आगरा, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आगरा में बुधवार को विजिलेंस टीम ने सदर तहसील के बाबू को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीएलओ से ड्यूटी काटने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत पर विजिलेंस टीम पहुंची और मौके से दबोच लिया।
सदर तहसील में तैनात बाबू के पास बीएलओ की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी है। एक शिक्षक ने परेशानी के चलते ड्यूटी न लगाने की बात कही। इस पर बाबू ने शिक्षक से 10 हजार रुपये घूस की मांग की। शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने बाबू को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related posts:
चंदौली : चकिया में 5 कोरोना संक्रमित सहित जिले में 6 दर्जन आज मिले संक्रमित.....एक की हुई मौत, इस नग...
यूपी टीईटी पास इतने लाख अभ्यर्थियों के हित में योगी सरकार का बड़ा आदेश, प्रमाणपत्र अब होगा इतने दिनो...
होली खेलने बड़े भाई के सुसराल गया, साली की भर रहा था मांग; फिर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगा लड़का........